बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nalanda Crime News: अपराध की साजिश रचते तीन बदमाश गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद

नालंदा पुलिस ने अपराध की साजिश करते तीन बदमाशों को हथियार, कारतूस, मोबाइल और 27000 रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया है. अस्थावां थाना क्षेत्र के अंदी गांव में एक झोपड़ीनुमा मकान में एकत्रित होकर साजिश कर रहे थे.

Nalanda Crime News
Nalanda Crime News

By

Published : Jan 26, 2023, 8:39 PM IST

नालंदा:नालंदा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. अपराध की साजिश करते तीन बदमाशों काे गिरफ्तार किया गया. उनके पास से 3 कट्टा, 11 जिंदा कारतूस, 3 मोबाइल और 27 हजार रुपए नकद बरामद किया गया है. छापेमारी के दौरान कुछ अपराधी मौके से भाग निकले. पुलिस उनकी पहचान कर गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. गुरुवार को सदर डीएसपी डॉ. शिबली नोमानी ने प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी.

इसे भी पढ़ेंः Nalanda Crime News: ग्रामीणों ने पिता-पुत्र को पिस्टल के साथ पकड़कर पुलिस को सौंपा

गुप्त सूचना पर कार्रवाईः डीएसपी ने बताया कि अस्थावां थाना क्षेत्र के अंदी गांव के एक झोपड़ीनुमा मकान में ये सभी बदमाश एकत्रित हुए थे. तीनों बदमाश हथियार से लैस होकर किसी बड़ी घटना को अंजाद देने की साजिश कर रहे थे. तभी पुलिस को इनके बारे में गुप्त सूचना मिली. इसके आधार पर टीम गठित कर इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी की गयी. तीन अपराधियों को मौके पर से गिरफ्तार कर लिया गया वहीं, कुछ अन्य अपराधी मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. उनकी पहचान कर ली गई है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डकैती मामले में थी तलाशः पुलिस ने बताया कि दो अलग अलग जगहों पर हुए डकैती कांड में सभी अपराधियों की संलिप्तता पाई गई है. अस्थावां थाना क्षेत्र में 13 दिसंबर की रात एक व्यवसायी के घर में घुसकर परिवार वालों को बंधक बनाकर 5 लाख रुपए नकद सहित अन्य चीजें लेकर फरार हो गया था. विरोध करने पर मारपीट भी की थी. वहीं, दूसरी घटना 9 जनवरी की है. बदमाशों ने एक लाख नकद व अन्य सामान लूट लिया था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई थी. उसी क्रम में पुलिस को इनके बारे में गुप्त सूचना मिली थी.

इसे भी पढ़ेंः Nalanda News: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत का मामला, थानाध्यक्ष और ओडी प्रभारी सस्पेंड

इसे किया गया गिरफ्तारः गिरफ्तार अभियुक्तों में शंभू कुमार, गोपाल यादव, श्रवण यादव उर्फ बराहिल शामिल है. तीनों अस्थावां थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है. इस डकैती कांड का मुख्य सरगना श्रवण यादव उर्फ बराहिल है. जो पूर्व में भी कई कांडों का वांछित अपराधी बताया जाता है. फिल्हाल पुलिस सभी गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

'अस्थावां थाना क्षेत्र के अंदी गांव के एक झोपड़ीनुमा मकान में ये सभी बदमाश एकत्रित हुए थे. तीनों बदमाश हथियार से लैस होकर किसी बड़ी घटना को अंजाद देने की साजिश कर रहे थे. तभी पुलिस को इनके बारे में गुप्त सूचना मिली. इसके आधार पर टीम गठित कर इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी की गयी. तीन अपराधियों को मौके पर से गिरफ्तार कर लिया गया वहीं, कुछ अन्य अपराधी मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे' - डॉ. शिबली नोमानी, सदर डीएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details