बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिल्ली से नालंदा आ रहे 3 मजदूर सड़क हादसे में जख्मी, 2 की हालत नाजुक - सड़क हादसा

दिल्ली से पिकअप वैन पर सवार होकर अपने परिवार को छोड़ने रहुई के बेल्दरियापर गांव आए तीन मजदूर सड़क हादसे में घायल हो गए.

nalanda
nalanda

By

Published : May 17, 2020, 4:27 PM IST

Updated : May 17, 2020, 4:54 PM IST

नालंदा: लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के घर वापस लौटने का सिलसिला लगातार जारी है. कोई पैदल ही अपने घर लौट रहा है तो कोई ट्रकों पर सवार होकर किसी तरह अपने घर लौट रहा है. उत्तर प्रदेश के औरैया में भीषण सड़क हादसे को अभी कुछ ही घंटे बीते थे कि रविवार को नालंदा में दिल्ली से रहुई आये तीन मजदूर सड़क हादसे का शिकार हो गए.

अनियंत्रित होकर पुल से टकराई वैन
घटना के संबंध में जख्मी मजदूरों के परिजनों ने बताया कि यह सभी मजदूर दिल्ली से पिकअप वैन पर सवार होकर अपने परिवार को छोड़ने रहुई के बेल्दरियापर गांव आए थे. परिवार को छोड़ने के बाद तीनों मजदूर पिकअप वैन पर सवार होकर वापस दिल्ली की ओर लौट रहे थे. तभी धमासंग पुल के पास पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई. इस हादसे में तीनों मजदूर बुरी तरह से जख्मी हो गए.

पेश है एक रिपोर्ट

तीनों जख्मी मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. जबकि चालक खतरे से बाहर है.

Last Updated : May 17, 2020, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details