नालंदा:जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिसका सदर अस्पताल में इलाज जारी है. घटना के बाद से मृतक के परिजनों में मातम का माहौल है.
नालंदा: होली का दिन रहा हादसों का दिन, अलग अलग घटनाओं में 3 लोगों की गई जान - three died in road accident
होली के दिन भी जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्र में सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
नालंदा
टैंकलॉरी ने बाइक सवार को कुचला
बताया जाता है कि बकरा गांव के पास टैंकलॉरी ने एक अन्य मोटरसाइकिल सवार को ठोकर मार दिया और भागने लगा. इसी भागने के दौरान टैंकलॉरी ने 2 बाइक सवार को कुचल दिया. जिससे बाइक सवार दोनों की मौत हो गयी. मरने वालों में एक सिपाही सुदीप सिंह शामिल है जो झारखंड के सरायकेला में पदस्थापित था. यह दोनों मोटरसाइकिल सवार होली को लेकर अपने किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे.