नालंदा:जिले में डंपर और मोटरसाइकिल की भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. वहीं, घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया.
घटनास्थल पर हुई मौत
परिजनों ने बताया कि परवलपुर थाना क्षेत्र के निवासी धनराज रविदास अपने दो दोस्त सुजीत रविदास और सोनामनी रविदास के साथ बाइक से बौरी गांव जा रहा था. इसी दौरान अमरुदीया विघा गांव के पास गिट्टी से लदे डंपर ने तीनों मोटरसाइकिल सवार युवकों को कुचल दिया. जिससे तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.