बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवार 3 युवकों को कुचला, तीनों की मौके पर ही मौत - three dead in nalanda road accident

परिजनों ने बताया कि परवलपुर थाना क्षेत्र के निवासी धनराज रविदास अपने दो दोस्त सुजीत रविदास और सोनामनी रविदास के साथ बाइक से बौरी गांव जा रहा था. इसी दौरान अमरुदीया विघा गांव के पास गिट्टी से लदे डंपर ने तीनों मोटरसाइकिल सवार युवकों को कुचल दिया.

three died in road accident in nalanda
सड़क हादसे में तीन की मौत

By

Published : Jan 26, 2020, 1:20 PM IST

Updated : Jan 26, 2020, 2:04 PM IST

नालंदा:जिले में डंपर और मोटरसाइकिल की भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. वहीं, घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया.

घटनास्थल पर हुई मौत
परिजनों ने बताया कि परवलपुर थाना क्षेत्र के निवासी धनराज रविदास अपने दो दोस्त सुजीत रविदास और सोनामनी रविदास के साथ बाइक से बौरी गांव जा रहा था. इसी दौरान अमरुदीया विघा गांव के पास गिट्टी से लदे डंपर ने तीनों मोटरसाइकिल सवार युवकों को कुचल दिया. जिससे तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:71वें गणतंत्र दिवस पर संजय जायसवाल ने किया ध्वजारोहण

प्रशासन से मुआवजा देने की मांग
सड़क हादसे में मरने वाले तीनों एक ही परिवार के रिश्तेदार हैं. घटना की सूचना मिलते ही परवलपुर आरजेडी प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज यादव ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया. साथ ही उन्होंने हर संभव सहायता देने की भी बात कही और आपदा के तहत प्रशासन से सभी को चार-चार लाख मुआवजा देने की मांग की. फिलहाल पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

Last Updated : Jan 26, 2020, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details