नालंदा: राजगीर थाना (Rajagir Police Station) से गुप्त सूचना पर एसटीएफ की टीम ने तीन हथियार तस्करको भारी मात्रा में कारतूस और पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. टीम ने कार्रवाई उस वक्त की जब कुंड के समीप ये लोग कारतूस की डिलीवरी (Arms Smuggling In Nalanda) देने के लिए आए हुए थे.
यह भी पढ़ें-रिश्वतखोरी के मामले में फंस गए दारोगा जी, कभी माइक पर गाते थे 'आदमी मुसाफिर है, आता है जाता है'
एसटीएफ के एसपी नीलेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि औरंगाबाद जिले के दाउदनगर निवासी अनिल सिंह, नवादा जिले के नारदीगंज निवासी प्रभात कुमार, राजगीर थाना के बक़सू गांव निवासी विजय कुमार, कारतूस की बड़ी खेप पहुंचाने वाले हैं. इसके बाद से ही पुलिस अलर्ट हो गई थी. एसटीएफ की टीम भी इन आर्म्स सप्लायर पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए थी. इन तीनों की सारी गतिविधियों पर नजर रखा जा रहा था. बिहार पुलिस और एटीएस की टीम लगातार हथियार तस्करों को रंगे हाथों पकड़ने की अपनी योजना पर काम कर रही थी.
जैसे ही 2 तस्कर कुंड परिसर के समीप विजय को हथियार की खेप की डिलीवर कर रहे थे, उसी वक्त तीनों को दबोच लिया गया. टीम ने जब तीनों की तलाशी ली तो तस्करी के तरीके को देख कर हैरान रह गई. करीब 10 मोजे में 1000 कारतूस छुपाकर रखे गए थे. तलाशी के दौरान पुलिस ने मोजों की तलाशी ली तो तबाही का सामान बरामद हुआ.