बिहार

bihar

ETV Bharat / state

OMG! मोजे में छिपाकर हो रही थी 1000 कारतूसों की तस्करी, नए तरीके से पुलिस भी हैरान - राजगीर थाना

बिहार के नालंदा स्थित राजगीर में एसटीएफ और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 3 हथियार तस्करों को भारी मात्रा में हथियार और कारतूस के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है. इस दौरान तस्करों ने कारतूस छुपाने का जो तरीका अपनाया उससे पुलिस भी हैरान है. नीचे पढ़ें पूरी खबर..

arms smuggling in nalanda
arms smuggling in nalanda

By

Published : Sep 30, 2021, 4:34 PM IST

नालंदा: राजगीर थाना (Rajagir Police Station) से गुप्त सूचना पर एसटीएफ की टीम ने तीन हथियार तस्करको भारी मात्रा में कारतूस और पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. टीम ने कार्रवाई उस वक्त की जब कुंड के समीप ये लोग कारतूस की डिलीवरी (Arms Smuggling In Nalanda) देने के लिए आए हुए थे.

यह भी पढ़ें-रिश्वतखोरी के मामले में फंस गए दारोगा जी, कभी माइक पर गाते थे 'आदमी मुसाफिर है, आता है जाता है'

एसटीएफ के एसपी नीलेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि औरंगाबाद जिले के दाउदनगर निवासी अनिल सिंह, नवादा जिले के नारदीगंज निवासी प्रभात कुमार, राजगीर थाना के बक़सू गांव निवासी विजय कुमार, कारतूस की बड़ी खेप पहुंचाने वाले हैं. इसके बाद से ही पुलिस अलर्ट हो गई थी. एसटीएफ की टीम भी इन आर्म्स सप्लायर पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए थी. इन तीनों की सारी गतिविधियों पर नजर रखा जा रहा था. बिहार पुलिस और एटीएस की टीम लगातार हथियार तस्करों को रंगे हाथों पकड़ने की अपनी योजना पर काम कर रही थी.

जैसे ही 2 तस्कर कुंड परिसर के समीप विजय को हथियार की खेप की डिलीवर कर रहे थे, उसी वक्त तीनों को दबोच लिया गया. टीम ने जब तीनों की तलाशी ली तो तस्करी के तरीके को देख कर हैरान रह गई. करीब 10 मोजे में 1000 कारतूस छुपाकर रखे गए थे. तलाशी के दौरान पुलिस ने मोजों की तलाशी ली तो तबाही का सामान बरामद हुआ.

वहीं तस्कर विजय के घर की तलाशी लेने पर उसके घर से 2 पिस्टल और मैगजीन भी बरामद हुआ. जानकारी के अनुसार राजगीर के बक़सू निवासी विजय कुमार नालंदा, नवादा, शेखपुरा ,पटना समेत अन्य जिलों में हथियार और कारतूस की आपूर्ति करता है. पंचायत चुनाव को लेकर एसटीएफ पूरी तरह से सजग है. आशंका जाहिर की जा रही है कि पंचायत चुनाव को लेकर कारतूस की खेप को मंगाया गया था. गिरफ्तार तस्करों की निशानदेही पर टीम द्वारा अभी और अन्य जगहों पर छापेमारी कर रही है.

मामले में और कौन-कौन लोग संलिप्त है पुलिस इसकी जानकारी हासिल करने में लगी है. बड़ी कार्रवाई के बाद हथियार तस्करों में हड़कंप मच गया है. यह गिरोह अंतर जिला है, ऐसे में हथियार तस्करी में कई और लोगों के शामिल होने की शंका जताई जा रही है.

नोट:इस तरह के मामलों की शिकायत बिहार पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 1860 345 6999 में की जा सकती है.

यह भी पढ़ें-नाम के लिए बना रखा था चाय-पेड़े की दुकान, पीछे से कर रहा था 'ब्राउन शुगर' की तस्करी

यह भी पढ़ें-VIDEO: देखते ही देखते ज्वेलरी शॉप से महिला ने उड़ाई चेन

ABOUT THE AUTHOR

...view details