नालंदा: जिले में चोरों की सक्रियता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. चोरों ने लॉकडाउन के दौरान मंदिरों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है. ताजा मामला जिले के लहेरी थाना क्षेत्र का है. जहां बीते रात चोरों ने शहर के पॉश इलाके भरावपर दुर्गा मंदिर के दान पात्र का ताला तोड़कर चोरी की घटना को आंजम दिया. हालांकि स्थानीय निवासियों की मदद से चोर पकड़ा गया.
नालंदा: मंदिर में चोरी करने वाला चोर ग्रामीणों की मदद से चढ़ा पुलिस के हत्थे - laheri police station
लॉकडाउन में चोरों ने मंदिर को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है. लहेरी थाना में चोरों ने मंदिर में चोरी की घटना को अंजम देते पकड़ा गया.
चोर की पहचान सोहसराय निवासी वीरू पंडित के रूप में की गई है. वर्तमान में यह नाज सिनेमा के पास किराए के मकान में रहता है. लोगों ने चोर को फिलहाल पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किए गए 5 हजार रुपये बरामद भी कर लिया है.
जांच में जुटी पुलिस
डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि कल हुए धनेश्वर घाट हनुमान मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जिसका खुलासा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर किया गया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.