नालंदा(अस्थावां):बिंद थाना क्षेत्र के अमरावती प्लस टू विद्यालय में दीवार को छेदकर चोरों ने करीब एक लाख रूपये से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली है. प्रधानाध्यापक संतोष चक्रवर्ती ने बताया कि दिवार के पीछे से ईंट निकालकर एक बड़ा छेद किया गया है. कमरे से एलजी का बड़ा टीवी सेट, बैट्री, इनभर्टर, पेन ड्राइव सहित कई अन्य समान गायब है.
अमरावती: स्कूल की दीवार में छेदकर चोरों ने उड़ाई एक लाख की संपत्ति - Thieves steal property worth one lakh in nalanda
नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र में चोरी की घटना सामने आई है. जहां चोरों ने दीवार में छेदकर करीब एक लाख रूपये से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली है. इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक ने थाने में अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया है.
प्रभारी ने अज्ञात के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज़
प्रधानाध्यापक संतोष चक्रवर्ती ने करीब एक लाख रूपये से अधिक के नुकसान होने की बात कही है. इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने थाने में अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया है. विद्यालय के लोग चोरी की घटना से भयभीत हैं.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
बिंद थानाध्यक्ष अभय कुमार ने कहा कि प्रधानाध्यापक ने स्कूल में चोरी होने का आवेदन दिया है. मामले कि जांच की जा रही है. जल्द ही चोरों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अमरावती प्लस-टू स्कूल के दीवार को छेदकर चोरों ने एक लाख की संपत्ति उड़ाई.