बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बंद मकान से चोरों ने 15 लाख के गहनों पर किया हाथ साफ - steal into a closed house

नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के पुरी गांव में बंद मकान से चोरों ने करीब 15 लाख के गहने और नगदी की चोरी की. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

नालंदा
नालंदा

By

Published : Mar 13, 2021, 8:50 PM IST

नालंदा:जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के पुरी गांव में एक बंद घर से चोरों ने करीब 15 लाख के गहने और नगदी चोरी कर ली. इस बात की जानकारी मकान मालिक को तब हुई, जब वह शनिवार दोपहर दस दिन बाद अपने घर लौटे. मकान मालिक पुरी गांव निवासी रंजय कुमार जो आईटीआई कॉलेज बेगूसराय में सीआई पद पर कार्यरत हैं.

ये भी पढ़ें-नालंदा: ऑटो पलटने से एक महिला की मौत, 7 घायल

बंद घर में चोरों ने बोला धावा
उन्होंने बताया कि वह बेगूसराय में कॉलेज में ड्यूटी करते हैं और दस बारह दिन के बाद अक्सर वे अपने गांव आते हैं. जिससे उनका घर बंद रहता है. इस बार जब वह दस दिन बाद घर लौटे तो मुख्य द्वार पर जैसे ताला लगाया था, वैसे ही लगा था. लेकिन अंदर से कुंडी बंद थी. इस बात की जानकारी स्थानीय सहायक थाना पावापुरी को दी.

गहने और नगदी पर हाथ किया साफ
सूचना के बाद प्रभारी शकुन्तला कुमारी और एसआई अनिल कुमार पुलिस बल के साथ आए. अंदर आकर देखा तो सभी रूम खुले थे और अलमारी, ट्रंक, अटैची और पलंग का दीवान भी खुला था. जब पूरी तरह से देखा तो घर में रखे सोने के गहने और दस हजार रुपए गायब मिला.

अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज
इसके बाद इस संबंध में स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. वहीं, स्थानीय पुलिस सभी बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की तफ्तीश कर रही है. थानाध्यक्ष शकुन्तला कुमारी ने बताया कि जो भी हो जांच का विषय है और जांच के बाद इसका खुलासा हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details