नालंदा में ट्रैक्टर शोरूम में आग नालंदा: बिहार के नालंदा में ट्रैक्टर शोरूम में भीषण आग(Arson in Nalanda) की घटना सामने आई है. एक ट्रैक्टर शोरूम में चोरी के बाद चोरों ने उसे आग के हवाले कर दिया. अज्ञात चोर ट्रैक्टर शो रूम में चोरी की नियत से गए और लाखों रुपए नगदी सहित जरूरी चीजों के साथ सीसीटीवी का डीवीआर अपने साथ ले गए. चोरों ने जाते-जाते करोड़ों रुपए के मोटर पार्ट्स और 12 नए ट्रैक्टर को जला दिया. जिससे शोरूम मालिक को करोड़ों का नुकसान हुआ है.
पढ़ें-Fire In Nalanda: नालंदा में डीजल भरी पांच ड्राम में लगी आग, छह घर जलकर राख
नगदी सहित जरूरी पार्ट्स ले गए चोर: घटना को लेकर जॉन डेरी ट्रैक्टर शो रूम के ऑनर प्रमोद सिंह ने बताया कि चोरों ने कुछ नगदी सहित जरूरी पार्ट्स को चुरा लिया है. फिर पूरे शोरूम को आग के हवाले कर फरार हो गए. इस आगजनी की घटना में 12 नया ट्रैक्टर और 2 करोड़ के स्पेयर पार्ट्स जलकर राख हो गए हैं. वहीं चोर 5 से 6 लाख रुपए नगद सहित अन्य कीमती सामान ले भागे हैं. पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. साक्ष्य मीटाने के लिए चोर अपने साथ सीसीटीवी का डीवीआर भी उठा ले गए हैं.
पड़ोसी ने दी घटना की सूचना: शोरूम मालिक को पूरे घटना की सूचना पड़ोसी ने दी. उसे फोन कर बताया कि आपके शो रूम में भीषण आग लग गई है. जब शोरूम मालिक घटना स्थल पर पहुंचा तो देखा कि आग की लपटें धधक रही हैं और शोरूम के अंदर रखा सामान धू-धूकर जल रहा है. जिसके बाद फौरन इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. फिलहाल पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर चोरी का आकलन कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
"चोरों ने कुछ नगदी सहित जरूरी पार्ट्स को चुरा लिया है. फिर पूरे शोरूम को आग के हवाले कर फरार हो गए. इस आगजनी की घटना में 12 नया ट्रैक्टर और 2 करोड़ के स्पेयर पार्ट्स जलकर राख हो गए हैं. वहीं चोर 5 से 6 लाख रुपए नगद सहित अन्य कीमती सामान ले भागे हैं."-प्रमोद सिंह, शोरूम मालिक