नालंदा:बिहार के नालंदा जिले में मॉब लिंचिग का मामला (mob lynching at Nalanda) सामने आया है. जहां एक युवक को बैटरी चोरी करते हुए ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया, जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी. जब तक पुलिस पहुंचती ग्रामीणों ने युवक को पीट पीटकर अधमरा कर दिया था. किसी तरह पुलिस ने युवक को अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई. घटना जिले के नालंदा थाना क्षेत्र के नियामत नगर की है.
यह भी पढ़ें:चोरी का शक हुआ तो हैवान बने ग्रामीण, पिटाई से युवक की मौत
तीन दिनों से गांव में बैटरी की चोरी:जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सबैत गांव में पिछले तीन दिनों से टोटो गाड़ी से बैटरी चोरी की घटना हो रही थी. जिससे गांव के लोग काफी आक्रोशित थे. ऐसे में एक युवक को बैटरी चोरी करते कुछ ग्रामीणों ने पकड़ लिया. देखते देखते सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए और युवक को पीटने लगे. युवक की पहचान सोनू कुमार के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन इससे पहले ही युवक अधमरा हो चुका था.