नालंदा: जिले में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. जिससे लोगों को जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. मंगलवार की सुबह पूरे जिले में घना कोहरा छाया रहा. जिसके कारण सड़कों पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. ऐसे में लोग वाहनों में लाइट जलाकर सड़क पर आवागमन करते दिखे.
नालंदा: घने कोहरे में समाया शहर, जन जीवन अस्त-व्यस्त - ठंड से बचाव
स्थानियों का कहना है कि ठंड से बचाव के लिए अब तक प्रशासनिक व्यवस्था नहीं की गई है. जिससे गरीबों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सड़क पर वाहनों की संख्या में कमी
सड़कों पर वाहनों की संख्या में भी काफी कमी हो गई है क्योंकि पूरा शहर अहले सुबह से फॉग से घिरा दिखा. ऐसे में लोग घरों में ही रहना मुनासिब समझ रहे हैं. वहीं, दिनचर्या के कामों के लिए भी वे घरों से निकलने पर एक बार विचार कर रहे हैं.
गरीबों को हो रही खासकर परेशानी
स्थानियों का कहना है कि ठंड से बचाव के लिए अब तक प्रशासनिक व्यवस्था नहीं की गई है. जिससे गरीबों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, नगर निगम की ओर से इक्का-दुक्का जगह पर अलाव की व्यवस्था की गई थी, लेकिन वह नाकाफी है. साथ में यह भी आशंका जताई जा रही है कि ठंड का असर आने वाले दिनों में और भी बढ़ेगा. जिससे परेशानियां बढ़ने की और भी उम्मीदें हैं.