नालन्दा:बिहार थाना क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाएं लगातार होती रहती है. इस पर लगाम लगाने में पुलिस असफल हो रही है. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के इमादपुर मोहल्ले की है. यहां चोरों ने एक व्यवसायी के बंद घर को निशाना बनाते हुए 5 लाख नगदी समेत करीब 10 लाख रुपये का सामान चुरा लिया.
ये भी पढ़ें- 23 मार्च को विधानसभा घेराव की तैयारी में जुटा RJD, तेजस्वी ने संभाला मोर्चा
पीड़ित सीताराम यादव ने बताया कि वो अपने छोटे भाई के श्रद्धाक्रम में शामिल होने के लिए लोहगानी गए थे. वापस लौटने पर दरवाजे का ताला टूटा देखकर स्तब्ध रह गए, जब अंदर जाकर देखा तो आलमारी में रखे नगदी और जेवरात समेत कई सामान गायब थे. उन्होंने बताया कि 5 लाख नगद, 4 लाख के गहने और कीमती सामानों को चुरा लिया गया है.
छानबीन में जुटी पुलिस
हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पीड़ित के द्वारा लिखित शिकायत की गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.