नालंदाः ठंड के बढ़ते ही नालंदा जिले में चोरी की वारदात भी बढ़ गई है. आए दिन चोर कभी दुकान तो कभी मकान को निशाना बनाकर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. वहीं सोहसराय थाना क्षेत्र के मामू भगिना इलाके में एक ई रिक्शा शोरूम में चोरी (Theft in Showroom at Nalanda) हुई है. रविवार की रात चोरों ने शो रूम का शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. 60 बैटरी की चोरी की गई है, जिसकी कीमत करीब 6 लाख बतायी जा रही है.
ये भी पढ़ें- JAP ने बिहार में रोकी ट्रेनें, बोले पप्पू यादव- बिहार के लिए 'विशेष' लेकर रहेंगे
चोरी की सूचना पर सोहसराय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थल का मुआयना किया. पुलिस की ओर से मामले में चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. शोरूम संचालक कुंदन कुमार ने बताया कि रोज की तरह रविवार रात वह अपनी दुकान बंद कर घर चले गए. सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो देखा की शटर का ताला पहले से टूटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है. दुकान से 60 बैटरी, चार्जर, अन्य सामान और 20 हजार रुपये नकद की चोरी हुई है. घटनास्थल के पास कई लोगों के निशान देखे गए हैं, जिससे पता चलता है कि चोरों की संख्या एक से ज्यादा रही होगी.