नालंदा: बिहार के नालंदा में एक घर से लाखों के सामान चोरीहो (Theft in Nalanda ) गए. चोरी का यह मामला शहर के दीपनगर थाना क्षेत्र बाजार का है. यहां एक कर्नल के घर ताला तोड़कर चोर लाखों के सामान ले गए. वैसे ठंड में चोरी की घटनाएं अक्सर बढ़ जाती है. इस बार भी ठंड आते ही चोरी शुरू हो गई है. चोर आए दिन बंद पड़े घर को निशाना बना रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः नालंदा में अनोखा चोर, पहले भगवान को 1 रुपया चढ़ाया, फिर व्यवसायी के घर में की लाखों की चोरी
ठंड शुरू होते ही चोरों की चांदीः ताजा मामला दीपनगर थाना क्षेत्र बाजार का है. ठंड का मौसम आते हैं चोरों का उत्पात बढ़ गया है. घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को बदमाश अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में दीपनगर थाना क्षेत्र स्थित बाजार में कर्नल रवि रंजन के घर का ताला तोड़कर घर में रखें कीमती जेवरात, नकद सहित करीब 10 लाख की संपत्ति पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद दीपनगर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.
घर से बाहर गया था पूरा परिवारःघटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे परिवार के सदस्यों ने बताया कि कर्नल रवि रंजन वर्तमान में कोयंबटूर में पोस्टेड हैं और इनके पिता ईश्वरी प्रसाद बिहार सरकर बिजली विभाग में कार्यरत हैं. परिवार के सदस्य घर से कहीं बाहर गए हुए थे. इसी दौरान बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर घर में रखे जेवरात और नकद सहित अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गया है. जब इसकी जानकारी मिली तो इसकी सूचना दीपनगर थाना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.