नालंदा:एक तरफ पुलिस को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करने के लिए डीएसपी साहब दिशा निर्देश दे रहे हैं वहीं दूसरी तरफ आपराधिक घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. मामला बिहार थाना क्षेत्र के अंबेर मोहल्ले से सामने आया है. रात में चोरों ( Nalanda Crime News) ने उत्पात मचाते हुए ज्वेलरी दुकान का ताला तोड़कर नगद सहित करीब 15 लाख रुपए का गहने ( Theft In Jewellery Shop In Nalanda) उड़ा लिए.
पढ़ें:बेगूसराय में दवा व्यवसायी से लूट, 2 लाख 61 हजार लेकर फरार हुए बदमाश
नालंदा में ज्वेलरी शॉप में चोरी:शंकर ज्वेलर्स नामक दुकान में चोरी की भीषण वारदात को अंजाम दिया गया है. दुकान के संचालक शंकर कुमार ने बताया कि शटर का ताला तोड़कर चोर दुकान में दाखिल हो गए और दुकान में रखे करीब डेढ़ लाख रुपए नगद और 12 से 14 लाख (Jewelery Worth Lakhs Stolen In Nalanda) के चांदी और सोने का गहना लेकर फरार हो गए हैं. घटना की सूचना बिहार थाना पुलिस को दी गई है. चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल: रविवार की सुबह डीएसपी हेडक्वार्टर द्वारा पुलिस को कर्तव्यनिष्ठा का पाठ पढ़ाया गया था और अपनी ड्यूटी के प्रति पूरी ईमानदारी बरतने की सलाह दी गई थी. लेकिन इसका कोई असर नजर नहीं आ रहा है. पुलिस को नसीहत देने के महज 12 घंटे के अंदर ही चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दे दिया. रिहायशी इलाके में सड़क के किनारे स्थित ज्वेलरी शॉप का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात की चोरी की गई लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी.
रिहायशी इलाके में चोरी से हड़कंप: इतना ही नहीं चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी खोल लिया और अपने साथ ले गए. यह इलाका थाना से 5 सौ मीटर की दूरी पर है. अगर यहां पर पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी होती तो शायद दुकान में चोरी की वारदात टल जाती. मगर इलाके में ना तो कोई पुलिस गश्ती पर थी और ना ही कोई पुलिस बल तैनात था, जिसके कारण शहर में इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है.
"दुकान में ताला तोड़कर चोर घुसा है. कम से कम एक से दो घंटा इसमें चोर को लगा होगा. दो तीन जगह पर ताला था सबको तोड़ दिया है. 12 से 13 लाख का आभूषण और नगद निकाल कर ले गया. जाते जाते चोर अपना गमछी छोड़ कर गया है."- शंकर कुमार, पीड़ित दुकानदार