नालंदा:कोरोना वायरस की रोकथाम और उससे बचाव के लिए राज्य में लॉकडाउन लागू है. लेकिन इस दौरान भी आपराधिक गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला लहेरी थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले का है. यहां बदमाशों ने सीआरपीएफ जवान के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
नालंदा: CRPF जवान के घर में लाखों की चोरी - crime news
नालंदा में चोरों ने सीआरपीएफ जवान के घर में घुसकर लाखों की चोरी कर ली. घर के सभी लोग लॉकडाउन होने के कारण अपने गांव चले गए थे.
घर में था ताला बंद
घटना के बारे में बताया जाता है कि सीआरपीएफ जवान शिवपुरी मोहल्ले में किराए के मकान में रहते थे. लॉकडाउन होने के कारण सभी लोग उस घर में ताला लगाकर अपने गांव चले गए थे. इसका फायदा उठाकर चोर उस घर में घुसे और लाखों की चोरी कर ली. सोमवार को जब स्थानीय लोगों को इस घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने घरवालों को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलने पर सीआरपीएफ जवान अपने घर आकर देखा तो वहां से जेवरात समेत अन्य सामान गायब थे.
लोगों में गुस्सा
इधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है. लोगों का कहना है कि पुलिस की पेट्रोलिंग इलाके में नियामित रूप से नहीं होती है. अगर नियामित रहती तो इस तरह की घटना बार-बार नहीं होती. बता दें कि आए दिन यहां से चोरी की वारदात सामने आती रहती है. वहीं. मोहल्ले वाले चोरों के आतंक से दहशत में हैं.