नालंदा:एक ओर सोहसराय थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी इलाके में बीते 15 जनवरी को हुए जहरीली शराबकांड के बाद पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है ताकि, शांति व्यवस्था बनी रहे और किसी तरह की अनहोनी ना हो. वहीं इसी इलाके से सटे कुछ दूरी पर लहेरी थाना क्षेत्र के पटेलनगर (Theft in Patel Nagar Nalanda) में बीती रात चोरों ने एक घर में चोरी(Theft in a house in Nalanda) की घटना को अंजाम दिया.
घरवालों को नशीली दवा सुंघाकर 4 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. गौरतलब है कि, देर रात घर मे तीन लोग सो रहे थे. इसी दौरान चोरों ने पीछे के नवनिर्मित मकान की सीढ़ियों से चढ़कर घर के अंदर प्रवेश किया. चोरों ने घर में रखे साढ़े तीन लाख के जेवर और 20 हजार नगद पर हाथ साफ किया और फरार हो गए. चोरों को इस दौरान किसी का डर नहीं था. दुसाहस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, चोरों ने घर की छत पर बैठकर चोरी के सामान का बंटवारा भी किया.
इसे भी पढ़ें : Forbesganj Crime News: मटियारी में अपराधियों ने फल विक्रेता को मारी गोली, प्राथमिक इलाज के बाद रेफर