बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: दूल्हे को मंडप पर आयी मिर्गी, तो दुल्हन ने शादी से कर दिया इनकार - नालंदा शादी ड्रामा

नालंदा में दूल्हे को मंडप में मिर्गी आ गई. जिसके बाद दुल्हन ने शादी इनकार कर दिया. इतना ही नहीं दूल्हे समेत कई बारातियों को बंधक बना लिया गया.

nalanda marriage cancelled
nalanda marriage cancelled

By

Published : May 15, 2021, 9:27 PM IST

नालंदा (अस्थावां):जिले के सारे थाने क्षेत्र के एक गांव में शादीके दौरान अजीबो-गरीब वाकया हुआ है. बताया जाता है कि पटना जिले के फतुहा इलाके से बाराती नालंदा जिले के सारे थाना क्षेत्र में आया हुआ था. देर रात शादी के दौरान रस्म-रिवाज चल रहे थे. इसी दौरान लड़के के हाथ में जब पंडित के द्वारा कंगन बांधा गया तो, दूल्हे को मिर्गी का दौरा पड़ गया. जिसके बाद पंडित ने इसकी जानकारी परिजनों को दी तो, लड़के वालों ने पंडित की जमकर धुनाई कर दी.

ये भी पढ़ें-हर्ष फायरिंग के वायरल वीडियो पर कार्रवाई, लाइसेंसी हथियार के साथ डॉक्टर गिरफ्तार

शादी में हाई वोल्टेज ड्रामा
बात धीरे-धीरे आगे ही बढ़ती चली गयी. जैसे ही दूल्हे की मिर्गी की बीमारी के बारे में दुल्हन के परिवार वालों को पता चला तो, दुल्हन के परिवार वालों ने शादी से इंकार कर दिया. इतना ही नहीं शादी के बाद वर पक्ष और वधू विपक्ष तरफ से हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही सारे थाना पुलिस ने गांव में पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को सुलझाया.

बारातियों को बनाया बंधक
वहीं दुल्हन के परिजनों के द्वारा शादी में हुए खर्च की मांग को लेकर दूल्हे के जीजा, दूल्हे समेत कई बारातियों को बंधक बना लिया गया. दुल्हन के परिजनों की तरफ से यही दलील दी गई कि दूल्हे पक्ष के लोग अंधकार में रखकर शादी कर रहे थे. दुल्हन के परिजनों ने कहा कि जब तक 60 हजार नहीं दिए जाएंगे, तब तक दूल्हे और दूल्हे के परिजनों गांव में ही गिरवी रहेंगे. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बंधक नहीं बनाया गया था. जो पैसे दिये थे या खर्च हुए उसकी मांग की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details