बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Vaishno Devi Temple: बिहार में माता वैष्णो देवी और अमरनाथ धाम की तर्ज पर बन रहा भव्य मंदिर, देखें झलक - Amarnath Dham in Biharsharif

जम्मू कश्मीर में माता वैष्णो देवी का दर्शन करना हर भक्तों की मुराद है. किसी कारण जो भक्त वहां तक नहीं पहुंच पाए, वे बिहार में माता वैष्णो देवी का दर्शन बहुत जल्द कर सकेंगे. बिहारशरीफ में वैष्णो देवी और अमरनाथ धाम की तर्ज पर मंदिर का निर्माण हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 12, 2023, 7:04 PM IST

बिहार में माता वैष्णो देवी व अमरनाथ धाम की तर्ज पर बन रहा भव्य मंदिर

नालंदाःबिहार के नालंदा में वैष्णो देवी (Vaishno Devi in Nalanda) की तर्ज पर मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. इसके साथ ही अमरनाथ धाम का भी बिहार में ही दर्शन हो जाएगा. नालंदा के बिहारशरीफ में अमरनाथ धाम और वैष्णो देवी दोनों की तर्ज पर मंदिर का निर्माण पिछले 5 साल हो रहा है. मंदिर लगभग बनकर तैयार है. बहुत जल्द बिहार के भक्तों के लिए माता का द्वारा खोल दिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंःSawan 2023: एक ऐसा मंदिर, जहां शिवलिंग पर चढ़ा दूध नाली में नहीं बहता, गरीबों का बनता निवाला

दोस्तों के साथ मिलकर शुरू किया कामः मंदिर कमेटी के सदस्य विकास कुमार बताते हैं कि वे 5 साल पहले अपने दोस्तों के साथ जम्मू-कश्मीर माता वैष्णो देवी का दर्शन करने गए थे. वहां से लौटने के बाद उन्होंने तय किया कि बिहार में भी ऐसा मंदिर होना चाहिए. किसी कारण से जो भक्त जम्मू-कश्मीर नहीं जा पाएंगे, वे बिहार में ही माता का दर्शन कर सकेंगे. इसके बाद इन्होंने दोस्तों के साथ मिलकर मंदिर का डिजायन तैयार कराकर निर्माण शुरू कराया.

"कुछ साल पहले अपने दोस्तों के साथ माता का दर्शन के लिए जम्मू-कश्मीर गए थे. मां का आशीर्वाद लेकर प्रण के साथ लौटे कि ऐसा ही एक मंदिर अपने गांव में भी बनवाएंगे. आर्थिक तंगी या स्वास्थ्य के कारण जो लोग वैष्णो देवी नहीं जा पाते होंगे, वे बिहार में ही माता का दर्शन कर पाएंगे. इस मंदिर का निर्माण 5 साल से हो रहा है. कुछ काम बांकी है, इसके बाद भक्तों के लिए माता का द्वार खोल दिया जाएगा."- विकास कुमार, मंदिर कमेटी के सदस्य

एक साल में पूरा हो जाएगा कामः विकास ने बताया कि 5 साल पहले सभी दोस्तों ने मिलकर गुफानुमा आर्क किया. इसके बाद खुद के पैसे से काम को करवाना शुरू किया. इसकी जानकारी मोहल्ले वालों को मिली तो सभी लोग सहयोग के लिए आगे आने लगे. विकास ने बताया कि एक साल बाद लोगों के दर्शन के लिए मंदिर का द्वार खोल दिया जाएगा

40 फीट के बजरंगबली द्वारपालः इस मंदिर की खासियत यह है कि भवन तीन लेयर में बना है. जिसके बाहरी हिस्से में द्वार पाल के रूप में 40 फीट के बजरंगबली हैं. शिखर की चोटी पर भगवान शंकर हैं. उनके उपर भैरो बाबा का भी दर्शन कराया जाएगा. माता वैष्णो देवी के गर्भगृह में जाने के लिए गुफा तैयार किया गया है, जो वैष्णो देवी का अहसास करा रहा है. गुफा में रंग बिरंगी लाइट और आकर्षण का केंद्र है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details