बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी का तंज: 'माननीय राज्यपाल ने 16 साल के NDA सरकार को आइना दिखा दिया' - etv bharat bihar

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट किया है. जिसके मुताबिक राज्यपाल फागु चौहान यह कह रहे हैं कि पटना से यहां तक का रास्ता बेहद खराब है. इसी ट्वीट में उन्होंने नीतीश सरकार पर तंज कसा है. सड़क मार्ग को लेकर एनडीए सरकार को आईना भी वे दिखा रहे हैं. पढ़ें रिपोर्ट...

राज्यपाल फागु चौहान
राज्यपाल फागु चौहान

By

Published : Oct 25, 2021, 5:44 PM IST

Updated : Oct 25, 2021, 6:10 PM IST

नालंदा:नीतीश सरकार (Nitish Government) का वादा और दावा था कि बिहार के पटना में किसी भी जगह से आएं, सिर्फ पांच घंटे लगेंगे. दावा सच हुआ या नहीं, इसकी पोल तो खुद राज्यपाल फागु चौहान (Phagu Chauhan) खोल चुके हैं. दरअसल वे सोमवार को नालंदा पहुंचे हैं. रास्ते में हुई परेशानियों को लेकर वे कह रहे हैं कि पटना से यहां तक का रास्ता काफी खराब था. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट किया है. ट्वीट के जरिये वे बता रहे हैं कि राज्यपाल ने 16 सालों की सरकार और NDA सरकार को आईना दिखा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- एनएच के कई बड़े प्रोजेक्ट के सहारे बिहार की तस्वीर बदलने की तैयारी

तेजस्वी यादव के ट्वीट के अनुसार राज्यपाल कह रहे हैं कि पटना से यहां (नालंदा) का रास्ता काफी खराब है. नेता प्रतिपक्ष ने लिखा है कि हाईकोर्ट के न्यायाधीश भी बिहार के सड़क मार्ग की शिकायत कर चुके हैं. लेकिन डबल इंजन की सरकार मे कोई काम ना हुआ.

देखें वीडियो

ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'बिहार के माननीय राज्यपाल को सुनिए. वो 16 वर्षों के CM नीतीश कुमार और NDA सरकार को आइना दिखा कह रहे है कि पटना से गया का रास्ता बड़ा ख़राब है. पूर्व में पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश भी सड़क मार्ग की शिकायत कर चुके है. हाँ! बिहार में डबल इंजन सरकार और इनके 40 में से 39 MP हैं.'

बिहार में नालंदा के राजगीर के रत्नागिरी पर्वत पर स्थित विश्व शांति स्तूप के 52वें वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन हुआ. इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल फागु चौहान भी भाग लेने पटना से सड़क मार्ग द्वारा राजगीर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जो दर्द बयान किया उसे सुन आप हैरान हो जाएंगे. पटना से राजगीर तक सड़क मार्ग से अपने आगमन को लेकर बिहार के राज्यपाल ने अपनी पीड़ा जतायी. कहा कि सड़क मार्ग से आने में उनकी हालत खराब हो गई है.

उनकी बातों से आपको अंदाजा हो गया होगा कि जब राज्य के महामहिम को इतनी परेशानी हुई, तो आम जनता का क्या हाल होता होगा. हालांकि अभी राजगीर से गया फोरलेन का निर्माण कार्य भी चल रहा है. जिसके कारण बहुत जगहों पर अभी भी डाइवर्जन है. इस कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा. फिलहाल इससे राज्य सरकार और नालंदा प्रशासन की काफी किरकिरी हो रही है.

यह भी पढ़ें- पटना: डुमरी ओवरब्रिज से पुनपुन स्‍टेशन के बीच धंसा सड़क, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

आवाज और वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है..

Last Updated : Oct 25, 2021, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details