बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश को तेजस्वी का जवाब, मैं तो लॉकडाउन में फंसा था, आप कहां गायब थे? - tejashwi yadav during lock down

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव से मिलने रांची जा रहे हैं. इसी क्रम में सीएम के गृह जिले नालंदा में उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए उनपर फिर हमला बोला.

patna
patna

By

Published : Jun 10, 2020, 4:40 PM IST

नालंदा: रांची जाने के क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का यहां आरजेडी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में मेरे बिहार में नहीं रहने पर सवाल उठाने वाले मुख्यमंत्री बताएं कि वे इतने दिनों तक क्यों गायब थे. उन्हें तो लोगों के बीच जाना चाहिए था, लेकिन घर में बंद रहे.

तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि लॉकडाउन में फंसना और गायब होने में काफी फर्क है. लॉकडाउन में लाखों लोग फंस गए थे. जिनमें वे भी शामिल थे. उन्होंने आगे कहा कि सीएम तो बिहार में रहकर भी गायब रहे. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बताया कि बिहार पहुंचते ही उन्होंने पहले जनता के दुख-दर्द को जाना अभी भी उनके लिए लगातार काम कर रहे हैं. अब इसपर सीएम को जवाब देना चाहिए कि उन्होंने यहां रहकर क्या किया है?

तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता

11 जून को है लालू यादव का बर्थ-डे
बता दें तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव के जन्मदिन के लिए रांची जा रहे हैं. नालंदा के बिहार शरीफ से गुजरने के दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. तेजस्वी अपने पिता से मिलने पटना से रांची जा रहे हैं. मालूम हो कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का 11 जून को जन्मदिन है. बता दें कि नालंदा में तेजस्वी यादव से मुलाकात में आरेजडी नेता तारिक अनवर, जिलाध्यक्ष अशोक हिमाशु, कल्लू मुखिया सहित अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details