बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू से मिलने रांची पहुंचे तेजप्रताप, अरुणाचल की घटना पर बोले- BJP के साथ जाना नीतीश का गलत फैसला

तेजप्रताप यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए रांची पहुंच गए हैं. रांची जाने के दौरान रास्ते में नालंदा में कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोककर उनका जोरदार स्वागत किया.

तेजप्रताप यादव
तेजप्रताप यादव

By

Published : Dec 26, 2020, 11:18 AM IST

नालंदा: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सह आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव अपने पिता आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मिलने रांची पहुंच गए हैं. रांची जाने के क्रम में बिहार शरीफ के अंबेडकर चौक पर आरजेडी कार्यकर्ताओं की ओर से तेजप्रताप का जोरदार स्वागत किया गया.

सीएम नीतीश पर साधा निशाना
वहीं, इस मौके पर तेजप्रताप यादव ने अरुणाचल प्रदेश में हुए राजनीतिक उठापटक को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि बिहार में शुरू से ही इनका सफाया हो रहा है. यही कारण है कि इस बार विधानसभा में इनकी पार्टी आधी सीटों पर सिमटकर रह गई है. इसका उदाहरण अरुणाचल प्रदेश में हुआ राजनीतिक उठापटक है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि जेडीयू के पतन की शुरुआत अरुणाचल प्रदेश की राजनीतिक घटनाक्रम से हो चुकी है. बिहार में भी बहुत जल्द जेडीयू का सफाया होने वाला है.

'खंडित होकर टूट चुकी है जेडीयू'
तेजप्रताप यादव ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड पूरी तरह से खंडित होकर टूट चुका है. नीतीश कुमार ने जो फैसला लिया है, बहुत गलत फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने खुद अपनी पीठ में छूरा मारने का काम किया है.

बता दें कि तेजप्रताप अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए रांची जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोककर उनका जोरदार स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details