नालंदा (अस्थावां):जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के मीरनगर गांव के पास तेज रफ्तार से आ रही एक स्कार्पियो से कुचलकर एक किशोरी की मौत हो गयी. इस हादसे में 65 वर्षीया महिला सुंदरी देवी भी घायल हो गयी. मृतका की पहचान थाना क्षेत्र के मीरनगर गांव निवासी मुनील राम की 11 वर्षीया पुत्री जूली कुमारी के रुप में की गई है.
नालंदा: स्कार्पियो से कुचलकर किशोरी की मौत, लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा
जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के मीरनगर गांव के पास तेज रफ्तार से आ रही एक स्कार्पियो से कुचलकर एक किशोरी की मौत हो गयी. इस हादसे में 65 वर्षीया महिला सुंदरी देवी भी घायल हो गयी.
वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मीर नगर गांव के पास सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित मुआवजा देने की मांग और घटना को अंजाम देने वाले वाहन चालक को पकड़ने की मांग कर रहे थे. बताया जा रहा है कि इसी दौरान चुनाव डयूटी के लिए वाहन पर सवार होकर जवान जा रहे थे. जवान जब सड़क जाम हटाने लगे तो ग्रामीणों ने रोड़ेबाजी कर दी. इसमें सरमेरा थाना के एक पुलिस कर्मी चोटिल हो गए.
उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए जांच शुरु
ग्रामीणों द्वारा इस दौरान कई वाहनों के शीशे तोड़े जाने की सूचना मिली है. सरमेरा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए उनलोगों की पहचान की जा रही है. शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.