नालंदाः जिले के राजगीर थाना क्षेत्र के छोटकी बेलौर के सीता विगहा गांव से लापता 14 वर्षीय छात्र का शव मिलने से हड़कंप मच गया. परिजन इसे हत्या का मामला बता रहे हैं. वहीं, पुलिस को यह प्रथम दृष्टया करंट लगने से मौत की घटना लग रही है.
नालंदाः करंट लगने से किशोर की मौत, परिजनों को हत्या की आशंका - नालंदा में किशोर की मौत
घटना राजगीर थाना क्षेत्र के छोटकी बेलौर के सीता विगहा गांव की है. जहां दिलीप चौधरी का पुत्र सूरज कुमार का शव मिलने से हड़कंप मच गया.
पिछले दिन से था लापता
दरअसल, दिलीप चौधरी का पुत्र सूरज कुमार बीते दिन करीब तीन बजे दोपहर से गायब था. काफी खोजबीन भी उसका कुछ पता नहीं चला पाया तो परिजन ने इसकी सुचना थाने को दी थी. लेकिन आज गांव के पूरब खंधा में छात्र का शव पाया गया. परिजनों को आशंका है कि छात्र को पहले पिट-पिट कर अधमरा किया गया, फिर बिजली के पोल से करंट लगाकर उसकी हत्या कर दी गई.
जांच में जुटी पुलिस
शव मिलने के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया. पुलिस शव को उठाने आई तो लोगों ने विरोध शुरू कर दिया और हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. काफी मशक्कत के बाद शव को वहां से उठाया गया. बरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है.