नालंदा(अस्थावां): जिला अंतर्गत अस्थावां थाना क्षेत्र के कोयरी बिगहा गावं के मोड़ पर कुम्हरी नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. मृतक की पहचान ओयाव गांव निवासी दयानंद ताती के 17 वर्षीय पुत्र गणेश कुमार के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि नदी में पैर फिसलने से गणेश गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई.
नालंदा: नदी में डूबने से किशोर की मौत, परिजनों को मिला 4 लाख मुआवजा - river
अंचलाधिकारी सुनील कुमार ने आपदा के तहत चार लाख रुपये का चेक दिया. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया गया है.
ग्रामीणों की मदद से निकाला गया शव
वहीं, इस घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और खोजबीन शुरू कर दी. लगभग दो-तीन घंटे की छानबीन के बाद शव पता चला. इसके बाद लोगों ने शव को पानी से निकालकर निजी क्लीनिक में इलाज के लिए ले गए. यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजनों को मिला मुआवजा
इधर, मामले की जानकारी मिलते ही अस्थावां अंचलधिकारी व थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे. अंचलाधिकारी सुनील कुमार ने आपदा के तहत चार लाख रुपये का चेक दिया. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया गया है.