बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nalanda News : नालंदा में किशोरी की डूबने से मौत, खेलने के दौरान फिसला था पैर, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम - ETV BHARAT BIHAR

नालंदा में मंगलवार को एक किशोरी की डूबने से (Teenager died in Nalanda) मौत हो गई. किशोरी तालाब किनारे दोस्तों के साथ खेल रही थी. तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में डूब गई. जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे उसकी मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद परिजन काफी आक्रोशित हो गए और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जान कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 10, 2023, 8:53 PM IST

नालंदा : बिहार के नालंदा में आंगनबाड़ी से पढ़कर घर आने के दौरान एक किशोरी की तालाब में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि किशोरी रास्ते में मौजूद एक तालाब के पास अपने दोस्तों के साथ खेल रही थी. तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई. पानी में जाते ही बच्ची तेज आवाज में चिल्लाने लगी. उसकी आवाज सुन जब तक ग्रामीण वहां पहुंचते उसकी मौत हो गई. घटना नगरनौसा थाना क्षेत्र के बाजार के पास हुआ.

इसे भी पढ़े- Raid in Nalanda : नालंदा में भारी मात्रा में हथियार और जिंदा कारतूस बरामद, हत्या के आरोपी की निशानदेही पर मारा गया छापा

नालंदा में किशोरी की डूबने से मौत: घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि नगरनौसा थाना क्षेत्र निवासी सुजीत चौधरी की 7 वर्षीय बेटी सोनम आंगनबाड़ी से पढ़कर घर लौट रही थी. तभी उसके घर के बगल में मौजूद पक्की तालाब के पास उसकी दोस्त खेल रही. ऐसे में वह भी उन बच्चों के साथ खेलने लगी. तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई. जब तक हो हल्ला सुनकर हम लोग बचाने पहुंचते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

परिजनों ने किया सड़क जाम:इधर, सूचना मिलने के बाद आस पड़ोस के लोगों ने तालाब से बच्ची को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर चंडी दनियावां मुख्य मार्ग को एक घंटे के लिए अवरुद्ध कर दिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने काफी मशक़्क़त के बाद समझा-बुझाकर जाम हटाया. फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई. बता दें कि मृतका दो बहन और एक भाई में सबसे बड़ी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details