बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदाः पैर फिसलने से आहर में गिरा किशोर, डूबने से मौत

बिंद थाना क्षेत्र में आहर से एक किशोर का शव बरामद हुआ है. वह आहर के पास बंधे पशु का चारा देने गया था. आशंका जताई जा रही है कि उसके बाद वह शौच के लिए गया होगा, उसी दौरान पैर फिसलने से आहर में गिर गया होगा. पुलिस छानबीन में जुट गई है.

nalanda
nalanda

By

Published : Jan 15, 2021, 2:28 AM IST

नालंदा(अस्थावां): जिले के बिंद थाना क्षेत्र के जहाना गांव के जनकपुर टोला में गुरुवार की देर शाम आहर में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. मृतक की पहचान जहाना गांव निवासी दयानन्द पासवान का 12 वर्षीय पुत्र सौरव कुमार के रूप में हुई है. वह मध्य विद्यालय जहाना में 5वीं क्लास का छात्र था.

किशौर की मौत से गांव में कोहराम
सौरव आहर से पास बंधे पशु को चारा देने गया था. बहुत देर तक घर नहीं लौटा तो परिजन खोजनबीन करने लगे. उसी दौरान आहर में उसका शव बरामद हुआ है. जिससे बाद गांव में कोहराम मच गया.

दयानन्द पासवान ने बताया कि सौरव पशु को चारा देने गया था. आशंका है कि उसके बाद वह शौच करने गया होगा. उसी दौरान पैर फिसलने से आहर में गिर गया होगा.

ये भी पढ़ेंःअनसुलझी पहेली बना रूपेश हत्याकांड! पुलिस के हाथ अब तक नहीं लगे कोई भी सुराग

जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि मृतक के पिता द्वारा डूबकर मौत होने का आवेदन दिया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण का पता चल सकेगा. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details