नालंदा:बिहार के नालंदा में क्रिकेट खेलने के दौरान 15 वर्षीय किशोर की तालाब में डूबने से मौत (Teen Died Due To Drowning In Nalanda) हो गयी. वह अपने दोस्तों के साथ गांव के तालाब के पास स्थित मैदान में क्रिकेट खेल रहा था. इसी दौरान बॉल तालाब में चला गया. किशोर तालाब से बॉल निकाल ही रहा था कि उसका पैर फिसल गया और पानी में जा गिरा. जिसमें उसकी मौत डूबने से हो गयी. ये मामला लहेरी थाना क्षेत्र इलाके का है.
यह भी पढ़ें:खगड़िया में नाव हादसा: 2 लोगों की डूबने से मौत.. 6 को बचाया गया
पानी से बॉल निकालने में पैर फिसला: मृतक की पहचान मोहम्मद साहेब का 15 वर्षीय पुत्र पप्पू खान के रूप में हुई है. मृतक के मामा ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ पास के मैदान में क्रिकेट खेल रहा था. खेलने के दौरान बॉल पानी मे चला गया. ऐसे में बॉल को पानी से निकालने के चक्कर में उसका पैर फिसल गया और तालाब में जा गिरा. तालाब में गिरते ही वह पानी में डूबने लगा. उसके दोस्तों ने मदद के लिए शोर मचाना शुरू किया तो कुछ लोग भागते हुए आए और उसे बचाने की कोशिश की.
मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल: लोगों ने किशोर को बचाने के लिए काफी कोशिश की लेकिन वे उसे बचा नहीं पाए और वह गहरे पानी में डूब गया. घटना की जानकारी मिलते ही किशोर के परिजन रोते-बिलखते तालाब के पास पहुंचे. इसके बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से तालाब में किशोर की तलाश शुरू की गयी. इस बीच मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गयी. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौत की खबर से गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया है.