नालंदाः बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ ब्लास्ट मामले में जांच के लिए पटना से टीम पहुंची है. शनिवार की देर शाम तक टीम ने घटनास्थल से कई सैंपल इक्कठा की. गौरतलब है कि डीएम शशांक शुभंकर और एसपी अशोक मिश्रा के निर्देश पर एफएसएल की टीम को पहड़पूरा इलाके बुलाई गई है. जहां एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकियों से मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ेंःNalanda Blast: बिहार के नालंदा में ब्लास्ट, रामनवमी के बाद यहां भड़की थी हिंसा
कई अहम सुराग मिलेः घटनास्थल पर पूर्व से ही खून के धब्बे और कुछ बारूद के देखे गए थे. एफएसएल की टीम जांच के दौरान घटनास्थल से कई अहम सुराग अपने साथ जांच के लिए ले गई है. घटनास्थल पर मौजूद सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने कहा कि एफएसएल की टीम जांच करने पर पहड़पूरा गांव पहुंची है. घटनास्थल पर जांच कर रही है. एफएसएल की टीम में शामिल जांच अधिकारी ने कहा कि मौके पर से कई अहम साक्ष्य मिले हैं. जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा. पटना से दो सदस्य टीम ब्लास्ट मामले की जांच करने पहाड़पूरा गांव पहुंची थी.
क्या है मामलाः बता दें कि बिहारशरीफ के पहाड़पुर में शनिवार को एक बार फिर ब्लास्ट हुआ, जिसमें दो लोग जख्मी हो गए थे, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है, क्योंकि पिछले महीने भी इसी जगह रामनवमी में हिंसा हुई थी. इस कारण लोगों में एक बार फिर भय सताने लगा है. पुलिस का मानना है कि यह नशाखोरों ने किया है. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि बम बनाने के दौरान यह घटना हुई. इसके बाद डीएम और एसपी घटनास्थ पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं. घटना को देखते हुए शनिवार की शाम एफएसएल की टीम भी घटनास्थल से कई सैंपल इक्कठा की है.
बिहारशरीफ के सदर डीएसपी डॉ. शिबली नोमानी ने बताया कि"एफएसएल की टीम की ओर से घटनास्थल से साक्ष्य का संकलन किए जा रहे हैं. जो भी मामला होगा, इसकी गहराई से जांच की जाएगी. कई टीम के सदस्य पटना से आई है और जांच कर रही है."
एफएसएल की टीम ने बताया कि"घटनास्थल से कुछ साक्ष्य मिले हैं, जिसकी लैब में जांच की जाएगी. जब तक जांच नहीं हो जाती है, कुछ नहीं कहा जा सकता है. कई अहम सुराग मिला है, आगे की जानकारी अभी नहीं दे सकते हैं."