बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ दिया धरना, कहा- मांगें पूरी नहीं हुई तो करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल - परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ

शिक्षकों ने कहा कि यदि 16 फरवरी तक मांगें पूरी नहीं की जाएंगी, तो 17 फरवरी से बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर लाखों शिक्षक प्रदेश के 75 हजार विद्यालय में ताला लगाकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.

nalanda
nalanda

By

Published : Feb 1, 2020, 11:17 PM IST

नालंदाः परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शनिवार को जिले के शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया. नियमित शिक्षकों की तरह पूर्ण वेतनमान, पुरानी सेवा शर्त में समंजित करते हुए राज्य कर्मी का दर्जा देने सहित 15 सूत्री मांगों को लेकर बिहारशरीफ के अस्पताल चौराहे पर एकदिवसीय धरना दिया गया. धरने के बाद शिक्षकों के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम मांगों का ज्ञापन सौंपा.

प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने कहा कि बिहार सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ दुश्मन की तरह व्यवहार कर रही है. शिक्षक अपने हक के लिए आर-पार की लड़ाई के मूड में है. उन्होंने कहा कि हम अपना अधिकार प्राप्त करके ही दम लेंगे. सरकार को 16 फरवरी तक मांग पूरी करने का अल्टीमेटम दिया गया है.

पेश है रिपोर्ट

...नहीं तो जाएंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
शिक्षकों ने कहा कि यदि 16 फरवरी तक मांगें पूरी नहीं की जाएंगी, तो 17 फरवरी से बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर लाखों शिक्षक प्रदेश के 75 हजार विद्यालय में ताला लगाकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details