बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में शिक्षक ने बदमाशी करने के आरोप में छात्र को बेरहमी से पीटा, गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती - शिक्षक ने बदमाशी करने के आरोप में छात्र को बेरहमी

नालंदा में (nalanda crime news) क्लास में बदमाशी करने के आरोप में एक कोचिंग के शिक्षक ने छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसके बाद छात्र को गंभीर चोटें आई है. फिलहाल छात्र को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शिक्षक ने बदमाशी करने के आरोप में छात्र को बेरहमी से पीटा
शिक्षक ने बदमाशी करने के आरोप में छात्र को बेरहमी से पीटा

By

Published : Nov 20, 2022, 11:08 AM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा (crime in nalanda) में शिक्षक का क्रुर चेहरा सामने आया है. जहां कथित तौर पर एक शिक्षक ने क्लास में बदमाशी करने के आरोप में छात्र को बेरहमी से पीट दिया. जिसके बाद घायल छात्र को सदर अस्पताल बिहार शरीफ में भर्ती करवाया गया है. घटना के बाद छात्र और उसका परिवार सहमा हुआ है. मामला लहेरी थाना क्षेत्र के मदरसा गली का है.

ये भी पढ़ें-सहरसा पुलिस की दबंगई, किक बॉक्सिंग खिलाड़ी को स्टेडियम से भगाया, विरोध करने पर की पिटाई

क्लास में बदमाशी करने के आरोप में छात्र की पिटाई:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शहर के प्रतिष्ठित VJ कोचिंग संस्थान के फिजिक्स के शिक्षक अमित कुमार ने छात्र दीपांकर आनंद को बिना किसी गलती के पीट दिया. वहीं छात्र का कहना है कि किसी दूसरे छात्र ने गलती की थी. जिस छात्र ने गलती की थी वो उसके बगल में भी नहीं बैठा था. फिर भी शिक्षक ने उसे दूसरे कमरे में ले जाकर बेरहमी से पीटा.

छात्र को आई अंदुरूनी चोटें:शिक्षक के द्वारा छात्र की पिटाई के बाद छात्र गंभीर रुप से घायल है. बताया जा रहा है कि पिटाई के कारण छात्र के चेहरे, पैर पर चोट के गहरे निशान हैं एवं पीठ और कमर में अंदुरूनी चोटें हैं. जिससे छात्र को चलने फिरने और उठने-बैठने में परेशानी हो रही है. छात्र के गाल पर भी चोट लगी है. जिससे उसे बोलने में भी तकलीफ़ हो रही है

"अगर कोई बच्चा बदमाशी करता है तो उसे यह तरीका पीटने का नहीं है मैं थाने में रिपोर्ट दर्ज कराऊंगा ऐसे शिक्षक के खिलाफ जो बच्चों को दुश्मन समझते हैं".- परिजन

ये भी पढ़ें-पटना: कैरेंस स्कूल के छात्र को अगवा करने का मामला, 6 लोगों पर FIR दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details