बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालन्दाः बदमाशों ने शिक्षक को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत - चण्डी थाना क्षेत्र

चंडी में बदमाशों ने एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी. इससे गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रख कर पटना बिहारशरीफ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है.

nalanda
शिक्षक की गोली मारकर हत्या

By

Published : Dec 5, 2019, 7:34 PM IST

नालंदा: जिले में इन दिनों आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. चंडी में बदमाशों ने एक शिक्षक को गोली मार दी. जिसकी निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इससे गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रख कर पटना-बिहारशरीफ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली
मृतक की पहचान धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है. वह मध्य विद्यालय घोरहरी में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र सुबह अपने घर हरनौत से स्कूल जा रहे थे. तभी चण्डी थाना क्षेत्र के कोयलबिगहा गैस गोदाम के पास पहले से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी.

मृतक के रोते- बिलखते परिजन

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस परिजनों को समझाने में जुट हुई है. घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details