बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nalanda News: कोरोना टीकाकरण को लेकर टास्क फोर्स की बैठक आयोजित - टास्क फोर्स की बैठक

नालंदा (Nalanda) के अस्थावां के बिंद प्रखंड सभागार में कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) को लेकर टास्क फोर्स की बैठक हुई. इसमें हर गांव में कैंप लगाकर पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करने की योजना बनाई गई.

नालंदा
नालंदा

By

Published : Jun 9, 2021, 10:36 PM IST

नालंदा(अस्थावां):कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) को लेकर बिंद प्रखंड सभागार में टास्क फोर्स की बैठक की गई. इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास और जीविका कर्मियों ने हिस्सा लिया. हर गांव में कैंप लगाकर पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करने की योजना बनाई गई.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी: SDO ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करने के दिए निर्देश

टीकाकरण में तीसरे स्थान पर
प्रखंड प्रभारी अधिकारी उमेश रंजन ने कहा कि जिले भर में बिंद प्रखंड टीकाकरण में तीसरे स्थान पर है. कोरोना से जंग में वैक्सीन सबसे बड़ा हथियार है. एक भी आदमी टीका से वंचित न रहे. इसके लिए हर गांव और बाजार में कैंप लगाकर शत प्रतिशत लोगों को टीकाकरण किया जाना सुनिश्चित करने की जरूरत है.

वहीं, बीडीओ सूरज कुमार ने कहा कि दुकानदार सबसे ज्यादा खतरे में रहते हैं. हर दिन सैकड़ों लोगों के संपर्क में आते हैं. दुकानदारों को सुरक्षित रहने और उनके संपर्क में आने वाले दूसरे लोगों को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें सबसे पहले टीका लगाने की जरूरत है.

शत प्रतिशत लोगों को हो टीकाकरण
बीडीओ ने स्वास्थ्य कर्मियों को कहा कि जिस गांव में कैंप लगाया जाए, उस गांव के शत-प्रतिशत लोगों का टीकाकरण किया जाना सुनिश्चित किया जाए. टीकाकरण से एक भी आदमी वंचित न रहे इसका ख्याल रखें. टीकाकरण के लिए अब पंजीयन कराने की कोई जरूरत नही है.

कैंप में सिर्फ अधार कार्ड लेकर आना होगा. जीविका दीदी, शिक्षा कर्मी आंगनवाड़ी सेविका और आशा कार्यकर्ता को अपने-अपने क्षेत्रों के लोगों को जागरूक करने को कहा गया. उन्होंने डीलरों को कहा कि राशन उठाव करने वाले लाभुकों को टीकाकरण कराने लिए जागरूक करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details