नालंदा: बिहार के नालंदा में भीड़ के तालिबानी इंसाफ का मामला सामने आया है. लोगों की भीड़ एक युवक की पिटाई करती है फिर उसका बाल मुंडवा रही है. जिले में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मिली जानकारी के अनुसार जिस युवक की पिटाई की जा रही और बाल मुंडवाया जा रहा है उसे लोगों ने मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ा था.
क्या है मामलाः दीपावली के मौके पर लोग खरीददारी करने बाजार पहुंच रहे हैं. बाजार में लोगों की भीड़ देखी जा रही है. भीड़ का फायदा उठाते हुए कुछ उचक्के लोगों की जेब काट रहे हैं तो उनका मोबाइल फोन उड़ा रहे हैं. बिहार के नालंदा में भी एक युवक मोबाइल चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा गया. उसके बाल लोगों की भीड़ ने उसके साथ मारपीट की फिर युवक का सैलून में ले जाकर जबरदस्ती बाल मुंडवाया. मना करने पर युवक की पिटाई भी की गई.
मोबाइल चोरी का आरोपः वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कुछ युवक एक हाथ से मोबाइल में वीडियो बना रहा हैं. चारों ओर से एक युवक को घेर कर उसके साथ मारपीट कर रहे हैं और बाल मुंडवा रहे हैं. वीडियो में यह भी कहते हुए सुना जा सकता है कि चोरी करने वालों का यही अंजाम होता है. इसकी जानकारी स्थानीय थाना को मिली. पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लिया.