बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में रिटायर्ड दारोगा के बेटे की संदिग्ध मौत, परिजनों ने एक महिला पर लगाया हत्या का आरोप - etv bharat news

नालंदा में रिटायर्ड दारोगा के पुत्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला (Suspicious death Of retired inspector son) सामने आया है. घटना रहुई थाना क्षेत्र की है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. एक महिला पर लगाया हत्या का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर..

नालंदा
नालंदा

By

Published : Oct 11, 2022, 11:01 AM IST

नालंदा:नालंदा में युवक की संदिग्ध मौत (Suspicious death of youth in Nalanda) हो गई है. नालंदा के रहुई थाना क्षेत्र डिहरा गांव निवासी रिटायर्ड दारोगा वासुदेव प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार की संदिग्ध हालत में इलाज के दौरान विम्स पावापुरी मेडिकल अस्पताल में मौत हो गई. परिजनों ने संदिग्ध महिला समेत दो पर हत्या का आरोप लगाया हैं. घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया है. हालांकि अब पोस्टमार्टम जांच के बाद मामले की पूरी तफ्तीश से ही घटना के असल कारणों का पता चल पाएगा.

ये भी पढ़ें-नालंदा में संदिग्ध हालत में एक की मौत, परिजनों का आरोप- शराब पी थी

निजी क्लिनिक में इलाजरत था रजनीश:मृतक की साली नेहा कुमारी और पिता ने बताया कि सुबह में उनलोगों को बिहार शरीफ के एक निजी क्लिनिक से कॉल आया कि रजनीश कुमार इलाजरत है. यहां से एक महिला और एक पुरुष उसे जबरन रेफर कराकर पावापुरी मेडिकल अस्पताल ले गए हैं. जब परिजन पावापुरी पहुंचे तो रजनीश मृत मिला. वही महिला-पुरुष दोनों फरार थे.

सीसीटीवी में मिला संदिग्ध महिला का फुटेज:सीसीटीवी में परिजनों को संदिग्ध महिला समेत दो का फुटेज मिला. परिवार ने बताया कि उनलोगों को पता चल गया कि महिला विधवा है. साजिश के तहत महिला ने सुनियोजित तरीके से हत्या की है. हालांकि, पुलिस जांचोपरांत मामला स्पष्ट होने की बात कह रही है.

"बिहार शरीफ के एक निजी क्लिनिक से कॉल आया कि रजनीश कुमार इलाजरत है. यहां से एक महिला और एक पुरुष उसे जबरन रेफर कराकर पावापुरी मेडिकल अस्पताल ले गए हैं. जब हमलोग पावापुरी पहुंचे तो रजनीश मृत मिला. वही दोनों महिला-पुरुष फरार था -नेहा कुमारी, मृतक की साली

ये भी पढ़ें- जमुई में नवनिर्वाचित मुखिया की हत्या, आक्रोशित लोगों ने पुलिस की दो गाड़ियां फूंकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details