बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में 8 लोगों की संदिग्ध मौत, 2 की हालत गंभीर, परिजनों ने कहा- 'शराब पीने से गई जान'

नालंदा में 8 लोगों की संदिग्ध मौत (People dead in Nalanda) से इलाके में हड़कंप मच गया है, जबकि दो गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. परिजनों का आरोप है कि सभी की मौत शराब पीने से हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

नालंदा में 4 लोगों की संदिग्ध मौत
नालंदा में 4 लोगों की संदिग्ध मौत

By

Published : Jan 15, 2022, 9:52 AM IST

Updated : Jan 15, 2022, 5:43 PM IST

नालंदा:बिहार के नालंदा से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है. नालंदा में 8 लोगों की संदिग्ध मौत (Suspicious death of many people in Nalanda) हो गई है. जबकि 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. मृतक के परिजनों ने बताया कि सभी की जहरीली शराब पीने से मौत हुई है, जबकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इस घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. घटना सोहसराय थाना क्षेत्र छोटी पहाड़ी और पहाड़ तल्ली की है.

ये भी पढ़ें-समस्तीपुर में एक और जहरीली शराब कांड! परिजनों का दावा- दारू से गई दो की जान

दरअसल, नालंदा के सोहसराय थाना क्षेत्र (Sohsarai Police Station) इलाके के छोटी पहाड़ी और पहाड़ तल्ली मोहल्ला में संदेहास्पद स्थिति में एक साथ 8 लोगों की मौत हो गई. जबकि 2 लोग गंभीर हालत में निजी क्लीनिक में इलाजरत है. मौके पर पहुंचकर डीएसपी और थानाध्यक्ष जांच में जुट गए हैं.

मृतकों में 55 वर्षीय भागो मिस्त्री, 55 वर्षीय मन्ना मिस्त्री, 50 वर्षीय धर्मेंद्र उर्फ नागेश्वर, कालीचरण मिस्त्री, अर्जुन पंडित और सुनील सहित दो अन्य लोग हैं. सभी मृतकों के परिजन शराब पीने के बाद तबीयत बिगड़ने से मौत की बात बता रहे हैं.

नालंदा में 6 लोगों की संदिग्ध मौत

जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद के बाद सदर डीएसपी डॉक्टर शिब्ली नोमानी मौके पर पहुंचकर परिजनों से जानकारी ले रहे हैं. हालांकि, अभी तक जहरीली शराब पीने से मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो रही है. लेकिन, स्थानीय लोग भी आसपास के इलाके में चुलाई शराब बनाने की बात बता रहे हैं. वहीं, मानपुर थाना इलाके के हरगावा गांव में भी दो लोगों के शराब पीने की मौत की चर्चा है.

नालंदा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर और एसपी अशोक मिश्रा ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से घटना के बारे में पूछताछ की. पूरे मामले को लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने तीन लोगों की मौत अन्य कारणों से होने की बात कही है. साथ ही बताया कि 2 लोगों का इलाज चल रहा है. डीएम ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि मौत के पीछे वजह क्या रही होगी. जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को लेते हुए छोटी पहाड़ी इलाके को 4 हिस्सों में बांटकर शराब माफियाओं के विरुद्ध कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे जो लोग भी होंगे उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

नालंदा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर

''अभी इस इलाके में पूरे जिले का बल मंगाया गया है. मैं और एसपी साहब हम दोनों इस अभियान को लीड करेंगे और पूरे इलाके में हम एक सघन अभियान चलाएंगे. छोटी पहाड़ी इलाके को 4 हिस्सों में बांटकर अन्य डिविजन के पुलिस पदाधिकारियों को भी बुलाया गया है. अभी पूरे इलाके की कॉम्बिंग की जाएगी और लगातार ये ऑपरेशन चलेगा और अगर इस तरह का व्यापार करता कोई मिलता है तो हम उस पर कड़ी कार्रवाई करेंगे.''-शशांक शुभंकर, नालंदा जिलाधिकारी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 15, 2022, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details