नालंदा: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. कोरोना के बीच जनता और कार्यकर्ता तक पहुंच स्थापित कर सके, इसके लिए वर्चुअल संवाद किया जा रहा है. बिहार शरीफ विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ. सुनील कुमार सहित पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों से उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने जन संवाद किया. इस दौरान बिहार सरकार और केंद्र सरकार के कार्यों और उपलब्धियों को गिनाया.
बिना मास्क बाहर न निकलें
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है. इसके बावजूद कई लोग खतरे को अनदेखा कर बिना मास्क पहने सड़कों पर घूम रहे हैं, जो बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा कि लोग इसके खतरे को कम कर ना आंके, जब तक कि इसका टीका नहीं बन जाता.