नालंदा: जिले के विहार क्लब में मंगलवार को बिहारशरीफ अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल अधिकारी जनार्दन अग्रवाल ने की. बैठक में आपूर्ति से संबंधित मुद्दों से सदस्यों को अवगत कराया गया. वहीं सदस्यों का फीडबैक भी लिया गया.
नालंदा: अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित, अनाज वितरण में गड़बड़ी का मामला उठा - Subdivision monitoring committee
मंगलवार को बिहारशरीफ अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान सदस्यों ने अनाज वितरण के दौरान होने वाली गड़बड़ियों का मामला उठाया.
लॉकडाउन के दौरान गरीबों के बीच अनाज वितरण में होने वाली गड़बड़ी का मुद्दा गरमाया रहा. अनुश्रवण समिति की बैठक में इस मुद्दे को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान सदस्यों ने अनाज वितरण के दौरान होने वाली गड़बड़ियों का मामला उठाया. बैठक के दौरान डीलरों की मनमानी, मार्केटिंग अफसर की लापरवाही का भी मुद्दा उठाया गया.
कई जरूरी मुद्दों पर हुई बात
वहीं डीबीटी के माध्यम से लाभुकों को मिलने वाली एक हजार की राशि से वंचित लाभुकों की जानकारी मांगी गई. सदस्यों ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के दौरान भी डीलर और मार्केटिंग अफसर लापरवाही बरत रहे है. इस कारण गरीबों को अनाज से वंचित रहना पड़ रहा है. वहीं बैठक के दौरान कई जगहों पर डीलरों के द्वारा श्रमिक के नाम पर अनाज का उठाव कर लिए जाने का भी मुद्दा जोर शोर से उठाया गया.