बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: आवासीय विद्यालय से छात्र की लाश बरामद - Students body found in nalanda

नालंदा जिले के राजगीर थाना क्षेत्र में एक आवासीय स्कूल से नाबालिग छात्र की लाश बरामद हुई है. पुलिस को लाश के पास से एक सुसाइड नोट में बरामद हुई है. बीते महीने ही छात्र ने स्कूल में नामांकन करवाया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

नालंदा
नालंदा

By

Published : Apr 12, 2021, 1:01 PM IST

नालंदा:राजगीर थाना क्षेत्र के तुलसीगली में स्थित एक आवासीय स्कूल के कमरे से एक छात्र की लाश बरामद की गई है. लाश मिलने की सूचना के बाद स्कूल संचालक ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़े:पटना: CM की अध्यक्षता में बिहार विकास मिशन की बैठक, कई योजनाओं पर की गई समीक्षा

कमरे से मिला सुसाइड नोट
पुलिस को छात्र के कमरे से अंग्रेजी में लिखा एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमें उसने खुद के आत्महत्या की बात कही और इसका कारण खुद का चरित्र खो देना बताया है.

ये भी पढ़े:नवादा के बाद अब बक्सर में शराब पीने से गई जान, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार

एक महीना पहले ही कराया था नामांकन
जानकारी के मुताबिक, मृतक छात्र पटना जिला के बढ़ा अनुमंडल स्थित पंडारक थाना क्षेत्र के छबिलातार गांव का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि एक माह पहले ही वह आवासीय विद्यालय में नवम वर्ग में नामांकन कराया था. और स्कूल में रहकर पढ़ाई कर रहा था. पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को देकर मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details