नालंदा:जिले के भागन बीघा थाना क्षेत्र इलाके के मोरा तालाब में 7 वर्षीय बच्चे कीडूबने से मौत(Death by Drowning in Nalanda) हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मोरालाव छठ घाट के बगल में मध्य विद्यालय मोरा तालाब है. जिसमें 7 वर्षीय गौरव कुमार (Student Died Due to Drowning in Puddle in Nalanda) तीसरी कक्षा में पढ़ाई करता था. रोजाना की तरह गौरव कुमार अपने घर से स्कूल में पढ़ने के लिए गया था. लेकिन वह घाट पर पहुंच गया और तालाब में डूब गया.
पढ़ें-समस्तीपुर में गंडक नदी में डूबने से दो युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
डूबने से बच्चे की मौत:जानकारी के मुताबिक अचानक किसी तरह से गौरव स्कूल परिसर से बाहर निकल गया और मोरा तालाब छठ घाट परिसर में आ गया. जैसे ही छात्र गौरव कुमार मोरातालाब छठ घाट की सीढ़ियों पर गया. उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि छात्र गौरव कुमार के साथ उसका दोस्त भी मौजूद था. जब छात्र डूब रहा था तो उसके दोस्त ने आखिर शोर क्यों नहीं मचाया इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं.