बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी - जिला महामंत्री हुए शामिल

बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी 17 सूत्री मांगों को लेकर 21 जुलाई से हड़ताल पर हैं. इस दौरान हड़ताल कर रहे स्वास्थ्य संविदा कर्मियों का समर्थन करने स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के महामंत्री पहुंचे. उन्होंने कहा कि हड़ताली कर्मियों के शिष्टमंडल से सम्मानजनक समझौता करना एवं समस्याओं का समाधान करना बिहार सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है.

etv bharat
नालन्दा में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों लगातार तीसरे दिन भी हड़ताल जारी.

By

Published : Jul 23, 2020, 6:19 PM IST

नालंदा:बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी अपनी 17 सूत्री मांगों को लेकर आज लगातार तीसरे दिन भी हड़ताल पर डटे रहे. इस हड़ताल के समर्थन में गुरुवार को बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के महामंत्री संजय कुमार आगे आए हैं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि संघ ऐसे जांबाज एवं राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले संविदा कर्मियों की मांग का समर्थन करते हुए क्रांतिकारी अभिनंदन करता हूं.

समस्याओं का समाधान करना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी
संजय कुमार का कहना है कि हड़ताली कर्मियों के शिष्टमंडल से सम्मानजनक समझौता करना एवं समस्याओं का समाधान करना बिहार सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है. बिहार सरकार से मांग करते हुए उन्होंने कहा कि संविदा ठेका एवं प्रोत्साहन राशि पर कार्य करने वाले कर्मियों को महामारी एक्ट में सेवा नियमित किया जाए. तमाम कर्मियों को सेवा स्थाई होने तक वेतन मानदेय प्रोत्साहन राशि एवं मजदूरी में व्याप्त विसंगतियों को अविलंब दूर किया जाए. बकाया वेतन मानदेय, प्रोत्साहन राशि एवं मजदूरी का भुगतान किया जाए.

नालन्दा में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों लगातार तीसरे दिन भी हड़ताल जारी.

मास्क लगाकर किया गया हड़ताल
संविदा कर्मियों के शिष्टमंडल में सम्मानजनक समझौता कर हड़ताल समाप्त कराया जाए. ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में हो रही समस्या से आम लोगों को परेशानी न हो और स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से चलें. अगर इनकी समस्या का समाधान नहीं होता है, तो स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मी मजबूर होकर हड़ताल पर जाएंगे, जिसकी सारी जवाबदेही सरकार की होगी. संविदा कर्मी अपने अपने प्रखंड के अस्पताल में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क लगाकर हड़ताल में शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details