बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादाः क्वारंटीन सेंटरों पर कराया जा रहा नुक्कड़ नाटक, प्रवासी उठा रहे लुत्फ - street theatre Quarantine Center

क्वारंटीन सेंटर पर प्रवासी मजदूरों के मनोरंजन के लिए नुक्कड़ नाटक कराया जा रहा है. जिसके माध्यम ने कोरोना से बचाव के तरीके के साथ-साथ सरकारी योजनाओं के बारे में भी बताया जा रहा है.

नवादा
नवादा

By

Published : May 11, 2020, 1:23 PM IST

नवादाः दूससे राज्यों से आए प्रवासी मजदूरों को प्रखंड मुख्यालय पर बने क्वारंटीन सेंटर पर रखा गया है. उनका मन लगाने के लिए जिला प्रशासन कई कार्यक्रम चला रहा है. जनसंपर्क विभाग की ओर से क्वारंटीन सेंटरों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है.

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरुकता
इसी कड़ी में सदर प्रखंड क्षेत्र स्थित एल एस कॉलेज में बने क्वारंटीन सेंटर पर कलाकारों ने प्रस्तुति दी. जिसमें कोरोना से बचाव को लेकर प्रवासियों को जागरूक किया गया. साथ ही गायन के माध्यम से सरकार की ओर से चलाई जा रही है योजनाओं के बारे में भी बताया. क्वारंटीन सेंटर पर रह रहे मजदूरों ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए नाटक का लुत्फ उठाया.

प्रवासियों ने नुक्कड़ नाटक का उठाया लुत्फ

प्रवासियों का हो रहा मनोरंजन
कलाकार कभी सेंटरों पर घूम-घूमकर प्रवासियों का मनोरंजन कर रहे हैं. जिला प्रशासन का यह पहल मजदूरों को काफी पसंद आया. बता दें कि प्रशासन की ओर से क्वारंटीन सेंटरों पर योगा, खेल-कूद, क्विज और पेंटिग प्रतियोगिता कराने के भी निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details