नालंदा:शहरी इलाके में चोरीकी घटना पर नकेल कसता नहीं दिख रहा है. सक्रिय बदमाश आए दिन मकान और दुकानों को निशाना बना रहे हैं. ताजा घटना नगर थाना क्षेत्र के बाबा मणिराम अखाड़ा के पास की है, जहां बदमाशों ने सीआरपीएफ जवान उदय शंकर के घर ताला तोड़कर लाखों के संपत्ति की चोरी कर ली. बदमाश 50 हजार नकदी और सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार, जवान का परिवार होली में गांव गया था. जिसका फायदा उठाकर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. मंगलवार की सुबह पड़ोसियों की नजर टूटे ताले पर गई. तबचोरी का खुलासा हुआ. सूचना पाकर आई पुलिस जांच में जुट गई. बदमाश हथियार से लैस थे. पड़ोस के सीसीटीवी कैमरे में उनकी तस्वीर कैद हो चुकी है.