बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में पूर्व PM इंदिरा गांधी की प्रतिमा खस्ताहाल, कांग्रेस बोली- 'कोई देखभाल करने वाला नहीं' - दिल्ली के शक्ति स्थल

नालंदा में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा (Statue Of Former PM Indira Gandhi) खराब हो रही है. जिले में स्थापित उनकी दो प्रतिमाएं बदहाली की दंश झेल रही है. एक तरफ देश में प्रथम महिला पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 105 वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है. वहीं, नालंदा में पूर्व पीएम की प्रतिमा की कोई देख-रेख करने वाला नहीं है. वो बदहाल स्थिति में है. पढ़ें पूरी खबर...

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा खराब
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा खराब

By

Published : Nov 19, 2022, 7:30 PM IST

नालंदा:देश में एक ओर जहां आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 105 वीं जयंती (Former PM Indira Gandhi 105th Birth Anniversary) बड़े धूमधाम से कांग्रेस कार्यालय एवं अन्य स्थलों पर उनके तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाई जा रही है. दूसरी ओर बिहार के नालंदा में दो स्थलों पर इनकी प्रतिमा पूर्व से स्थापित है. जिसे बने वर्षों बीत गए और वह धूल फांकने को मजबूर है. पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की प्रतिमा की कोई सुध लेने वाला नहीं है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा के तहत देश भर के दौरे पर हैं. पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की बदहाल प्रतिमा को लकेर बाबा मनीराम अखाड़ा न्यास कमिटी अध्यक्ष अमरकांत भारती से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इन दोनों प्रतिमाओं को कोई देखभाल करने वाला नहीं है.

ये भी पढ़ें-UP: शहादत दिवस पर इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर पोती कालिख, कांग्रेसियों ने बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार

'आज से 30 से 35 साल पूर्व जिले में इनकी दो प्रतिमाओं का स्थापना हुआ था. जिनमें एक यह है और दूसरा मोहनपुर में स्थापित किया गया था लेकिन इसकी देखरेख न तो जिला प्रशासन करती है न ही उनके चाहने वाले कांग्रेसी को इनकी फिक्र है. जबकि हर साल जयंती और पुण्यतिथि धनेश्वरघाट स्थित सदाकत आश्रम कांग्रेस कार्यालय में मनाया जाता है लेकिन प्रतिमा की अनदेखी हो रही है. इस प्रतिमा पर हर साल न्यास कमिटी के सदस्यों द्वारा स्वतंत्रा दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर साफ-सफाई कर झंडातोलन किया जाता है.'- अमरकांत भारती, अध्यक्ष, बाबा मनीराम अखाड़ा न्यास कमिटी

'कोरोना काल की वजह से प्रतिमा को देखभाल छूट गया था. और एक साल चुनाव में व्यस्तता के कारण भूल हो गई थी.' - दिलीप कुमार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष

पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की 105वीं जयंती :बता दें किपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज 105वीं जयंती है. इस मौके पर उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया और इंदिरा गांधी अमर रहे के नारे लगाए. गौरतलब है कि देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज 105वीं जयंती है. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर, 1917 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 105वीं जयंती पर दिल्ली के शक्ति स्थल पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने श्रद्धांजलि दी. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इंदिरा गांधी की जयंती पर ट्वीट कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details