नालंदा: सीएम नीतीश कुमार ने तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव का शुभारंभ किया. सीएम ने दीप प्रज्वलित कर महोत्सव की शुरुआत की. सीएम नीतीश कुमार ने यहां आयोजित ग्राम श्री मेले का फीता काटकर उद्घाटन किया. वहीं, अपने अभिवादन में सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार में विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थल में आने वाले पर्यटकों का शराब से कोई लेना देना नहीं है.
सीएम नीतीश ने कहा कि शराबबंदी के बाद बिहार में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि बोधगया गया आने वाले लोग शराब पीने थोड़ी आते हैं. राजगीर में मलमास मेला में आने वाले लोग शराब पीने नहीं आते हैं. पर्यटकों को शराब के सेवन से कोई मतलब नहीं है. सीएम ने आगे कहा कि बिहार में नालंदा विश्वविद्यालय को पुनर्जीवित करने का काम किया गया है. यहां पर्यटकों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. विदेशी पर्यटक की संख्या में 10 लाख और देसी पर्यटकों की संख्या करीब तीन करोड़ तक पहुंची है. उन्होंने कहा कि राज्य में रोप-वे का निर्माण कराया जा रहा है. जल्दी ही ये रोप-वे शुरू हो जाएगा. लेकिन इस रोप-वे को शुरू होने के पहले एक माह तक इसका ट्रायल कराने का निर्देश दिया गया है.