नालंदा:'बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट' कार्यक्रम के तहत बिहार शरीफ पहुंचे लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि उनकी पार्टी सभी 243 सीट पर चुनाव की तैयारी कर रही है. गठबंधन के तहत जो भी प्रत्याशी चुनावी मैदान में होंगे, उसे लोक जनशक्ति पार्टी पूरी मुस्तैदी के साथ चुनाव में जीत दिलाने का काम करेगी.
चिराग पासवान ने कहा कि गठबंधन धर्म के तहत उनकी पार्टी ने 119 विधानसभा सीटों पर दावा किया. लेकिन चुनाव की तैयारी सभी 243 सीट पर की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व में लोकसभा के चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने अपनी 5 सीटिंग सीट को जनता दल यू को देने का काम किया था. ऐसी परिस्थिति हो जाती है, जिसमें गठबंधन धर्म का पालन करते हुए सीटिंग सीट की अदला-बदली होती है. लोक जनशक्ति पार्टी का लक्ष्य एनडीए को विधानसभा चुनाव में जीत दिलाने का है.
चिराग पासवान ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत जारी होगा विजन डॉक्यूमेंट घोषणा पत्र
जमुई से लोजपा सांसद चिराग पासवान ने कहा कि बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट कार्यक्रम के तहत बिहार को किस प्रकार विकसित राज्य की श्रेणी में लाना है. उसकी तैयारी की जा रही है. 14 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में पार्टी की आयोजित रैली के दौरान विजन डॉक्यूमेंट घोषणापत्र को जारी करने का काम किया जाएगा. यही वजह है कि वे सभी जिलों में जा रहे हैं और वहां के छात्र, डॉक्टर, इंजीनियर सहित सभी वंचित वर्ग और किसानों से बातचीत कर रहे हैं. उनकी समस्या को समझ रहे हैं. इन समस्याओं को विजन डाक्यूमेंट अपने घोषणापत्र में रखने का काम किया जाएगा. उन समस्याओं को सरकार के पास रखने का काम किया जाएगा, ताकि बिहार में विकास हो सके.
नीतीश-तेजस्वी मुलाकत पर भी बोले चिराग
वहीं, नीतीश-तेजस्वी मुलाकात पर प्रतिक्रिया देते हुए चिराग पासवान ने कहा कि तेजस्वी नेता प्रतिपक्ष हैं और नीतीश जी सीएम. ऐसे में दोनों की मुलाकात बिहार के हित के लिए ही रही होगी. ये अच्छी बात है.