नालंदाः बिहार के पटना में सड़क हादसा में एसएसबी जवान की मौत (Road Accident In Patna) हो गई. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. एसएसबी जवान विवेक कुमार नालंदा जिले के परवलपुर थाना क्षेत्र के शंकर डीह गांव का रहने वाला था, जिसकी पटना में सड़क हादसे में मौत हो गई. विवेक अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था. तीन भाई बहनों में वह सबसे छोटा था. मात्र 20 वर्ष की उम्र में ही उसका चयन एसएसबी में हो गया था. कुछ महीने पूर्व ही उसका तबादला पटना हुआ था.
यह भी पढ़ेंःNawada Crime News: जंगल में मिली अज्ञात महिला की लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
परिवार का अकेला सहारा था जवानःविवेक के पिताजी रामानुज कुमार साधारण गृहस्थ हैं. विवेक को एक चार साल का पुत्र भी है. अपने पूरे परिवार का वह एकमात्र सहारा था. घटना के बाद उसकी पत्नी की दहाड़ें सुनकर सभी का कलेजा पिघल रहा था. उसे विश्वास ही नहीं हो रहा था कि कुछ देर पहले ही अपने पति से मोबाइल पर बात कर रही थी. अचानक यह सब कैसे हो गया?, मां-पिता, दादा-दादी का भी रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन के रोने बिलखने से माहौल गमगीन हो गया.
सम्मान के साथ अंतिम संस्कारः विवेक की दोनों बहनें भी अपने इकलौते भाई के हमेशा से बिछड़ जाने के गम में रो रही थी. अपने दोस्तों के बीच विवेक काफी लोकप्रिय था. जिसका गम सभी के चेहरे पर साफ झलक रहा था. किसी को पता नहीं था कि एक हंसता खेलता परिवार को इतना बरा सदमा लगेगा. पटना में सड़क हादसे की खबर फैलते ही घर में परिजन चीत्कार मारकर रोने लगे. गुरुवार को जवान का पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही मचा कोहराम मच गया. देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जवान का सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.