नालंदाः राजगीर थाना क्षेत्र में गृद्धकूट पर्वत पर चढ़ाई करने के दौरान हार्टअटैक से एक वृद्ध महिला पर्यटक की मौत हो गई. मृतका की पहचान श्रीलंकाई पर्यटक देसी चंद्रशैली के रूप में की गई है. वह श्रीलंका के हिना टिंगाला निवासी थी.
नालंदा : गृद्धकूट पर्वत पर चढ़ाई के दौरान श्रीलंकाई महिला पर्यटक की मौत - राजगीर न्यूज
घटना के बारे में स्थानीय श्यामकिशोर भारती ने बताया कि श्रीलंकाई पर्यटक देसी चंद्रशैली अपने 40 सदस्यी ग्रुप के साथ घूमने के लिए राजगीर आई हुई थी. घूमने के दौरान वह गृद्धकूट पर्वत पर अपने अन्य सहयोगियों के साथ चढ़ाई कर रही थी.
हाफने की शिकायत के बाद बिगड़ी तबीयत
घटना के बारे में स्थानीय श्याम किशोर भारती ने बताया कि श्रीलंकाई पर्यटक देसी चंद्रशैली अपने 40 सदस्यीय ग्रुप के साथ घूमने के लिए राजगीर आई हुई थी. घूमने के दौरान वह गृद्धकूट पर्वत पर अपने अन्य सहयोगियों के साथ चढ़ाई कर रही थी. तभी हाफने की शिकायत के साथ उनकी तबीयत बिगड़ गई.
महिला के पास से मिला पहचान पत्र
स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पर्यटक को राजगीर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. महिला के पास से उसका पहचान पत्र बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.