नालंदा: नालंदा में छठ महापर्व की महिमा जानने के लिए स्पेन से 12 सदस्यीय टीम मोरा तालाब छठ घाट (spanish understood glory of Chhath in Nalanda) पहुंची. जहां छठव्रती महिलाओं को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देते देख काफी आनंदित हुए. टीम के सदस्य रीच, पोलार्क, जोसफ ने बताया कि वे यूट्यूब पर छठ पर्व के महिमा को देखा करते थे. आज जब वे गया और राजगीर घूमने के लिए आ रहे थे तो मोरा तालाब पहुंचे.
इसे भी पढ़ेंः Chhath Puja 2022: सात समंदर पार ऑस्ट्रेलिया में भी बिखरी छठ की छटा, देखें VIDEO
भगवान सूर्य की आराधना: यहां लोगों को छठ करते देख मन में भक्तिभाव उमड़ पड़ा. उन्होंने बताया कि सचमुच में छठ महापर्व को मनाता देख मन श्रद्धा से भर गया. छठव्रती 36 घंटे का उपवास रखकर भगवान सूर्य की आराधना करते हैं, जो अपने आप ही काफी बड़ी बात है. भगवान के प्रति सच्ची श्रद्धा ही उन्हें यह करवाती है. सचमुच में छठ महापर्व की बहुत बड़ी मान्यता है. अपने देश लौटने पर अन्य लोगों को भी इस महापर्व की चर्चा करेंगे. जिसका वह आज साक्षी बने हैं.