नालंदा:देशभर में लॉकडाउन है. जिसकी वजह से लोगों को घरों से बाहर नहीं आने की सलाह दी गई है. बावजदू इसके कई लोग ऐसे हैं जो बेवजह ही बाहर घूमते पकड़े जाते हैं. जिसके साथ पुलिस सख्ती से पेश आती है. लेकिन, जिले के पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों से लोगों के साथ दुर्व्यवहार नहीं करने की सख्त हिदायत दी है.
दुर्व्यवहार नहीं करने का निर्देश
कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. कई जगहों पर पुलिसकर्मियों की ओर से दुर्व्यवहार किए जाने का भी मामला सामने आ रहा है. ऐसे में नालंदा के पुलिस अधीक्षक नीलेश कुमार ने पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी के साथ न तो अभद्र व्यवहार किया जाए, न ही अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जाए.